Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News किसान प्रदर्शनकारियों को देश का दुश्मन न समझें मोदी सरकार:किसान महासभा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

संयुक्त किसान मोर्चा के घटक संगठन अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राव ने किसान आंदोलन के प्रति केंद्र सरकार की तानाशाही पूर्ण तरीके के खिलाफ अपना कड़ा असंतोष और गुस्सा व्यक्त किया है।

Bihar News Modi government should not consider farmer protesters as enemies of the country: Kisan Mahasabha

जिसमें मोदी सरकार द्वारा पुनः एक बार पंजाब और दिल्ली की सीमाओं पर राजमार्गों पर लोहे की कीलें, कंटीले तार और कंक्रीट बैरिकेड्स लगाकर लोगों के लोकतांत्रिक तरीके से किये जा रहे विरोध प्रदर्शन को रोक रही है और गोली बारी से आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रही है।मोदी सरकार प्रदर्शनकारियों के साथ ऐसा व्यवहार कर रही है जैसे कि वे देश के दुश्मन हों। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि उनकी सरकार लोगों की आजीविका की मांगों पर 16 फरवरी 2024 को देशव्यापी ग्रामीण बंद और औद्योगिक/क्षेत्रीय हड़ताल के आह्वान के संदर्भ में किसानों और श्रमिकों के मंच से चर्चा के लिए तैयार क्यों नहीं है?लोगों की आजीविका की माँगों पर भारत भर में उभरते संघर्षों के संदर्भ में लोगों के विरोध को दबाने के प्रयास व्यर्थ होंगे।Bihar News Modi government should not consider farmer protesters as enemies of the country: Kisan Mahasabha

भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र और राज्य सरकारों के दमन का जनता द्वारा प्रतिकार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी वर्गों के समर्थन से किसान और श्रमिक यह सुनिश्चित करेंगे कि 16 फरवरी 2024 की औद्योगिक/सेक्टोरल हड़ताल और ग्रामीण बंद व्यापक, जीवंत और सफल हो।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स