Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :स्वास्थ्य सम्बंधी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरते

रिपोर्ट विजय कुमार

मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जेएसवाई, मंत्रा पोर्टल पर प्रसव की इंट्री, ई-कवच एप, आयुष्मान योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, आरसीएच पोर्टल पर पंजीकरण एवं अपडेशन के कार्यों सहित स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रगति की समीक्षा करते हुए हिदायत दी कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं है।

आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की समीक्षा में मेजा, सोरांव की प्रगति खराब पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बंधित एमओआईसी को एक सप्ताह में प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए है साथ ही साथ उन्होंने अन्य जिन ब्लाकों में आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की प्रगति खराब है, वहां एक सप्ताह के अंदर प्रगति लाये जाने का निर्देश दिया है। मुख्य विकास अधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर लक्ष्य के सापेक्ष जहां पर प्रगति नहीं पायी जाये, तो वहां के एमओआईसी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। आशाओं के भुगतान की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने भुगतान की प्रगति खराब पाये जाने पर प्रभारी चिकित्साधिकारियों को चेतावनी देते हुए शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित कराये के जाने के निर्देश दिए है। संस्थागत प्रसव की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने गर्भवती महिलाओं के चिन्हीकरण एवं रजिस्टेªशन में लापरवाही करने वाली एएनएम के विरूद्ध कार्रवाही किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि शत-प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का चिन्हीकरण करते हुए उनका शत-प्रतिशत रजिस्टेªशन सुनिश्चित किया जाये। मुख्य विकास अधिकारी ने प्रसूताओं को मिलने वाले इंसेंटिव, मंत्रा एप, आरसीएच पोर्टल की समीक्षा करते हुए सम्बंधित एमओआईसी को कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए है। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने फाइलेरिया उन्मूलन सम्बंधी अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की भी समीक्षा की। मुख्य विकास अधिकारी ने नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन वितरित किए, जिसमें जिला महिला चिकित्सालय, जिला पुरूष चिकित्सालय, तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय, नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दारागंज प्रथम, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फूलपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रतापपुर, आयुष्मान आरोग्य मंदिर जैतवारा सोरांव को पुरस्कृत किया गया।Prayagraj News :स्वास्थ्य सम्बंधी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरते

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आशु पाण्डेय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों सहित प्रभारी चिकित्साधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स