संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /लालगंज । अलग जिला कमेटी ने जिला सचिव डॉक्टर प्रेमा देवी के नेतृत्व में लालगंज प्रखंड कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन के माध्यम से महुआ थाना कांड संख्या 697 /23 में अपहृत जुड़वा बहनों को बरामद करने, इस कांड के नाम जद अभियुक्त को गिरफ्तार करने
बीएचयू में छात्र के साथ गैंगरेप करने वाले भाजपा आईटी सेल के नेता कुणाल पांडे को गिरफ्तार करने, महिला पहलवान का यौन उत्पीड़न करने वाले भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने, महिला आरक्षण को अनुसूचित जाति/जनजाति/पिछड़ा/अति पिछड़ा/अल्पसंख्यक महिलाओं के लिए विशेष प्रावधान करते हुए 2024 चुनाव से लागू करने, लड़कियों के लिए एम एतक की पढ़ाई की मुफ्त व्यवस्था करने, विधवा/विकलांग/वृद्धा के लिए ₹3000 प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने, रसोई गैस की कीमत₹500 प्रति सिलेंडर फिक्स करने, सहित 15 सूत्री मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी लालगंज को सोपा, धरना स्थल पर जिला सचिव प्रेमादेवी की अध्यक्षता और साधना सुमन के संचालन में सभा हुई जिस सभा को चंदा देवी, संगीता यादव, गणित कुमारी, कालोदेवी, मरछिया देवी, उर्मिला देवी, अर्चना देवी, खुशबू देवी, रानी देवी, सरला देवी, पिंकी देवी, रेखा देवी, कौशल्या देवी सहित दर्जनों महिला नेताओं ने संबोधित किया और लोकतंत्र तथा संविधान के आत्मा को समाप्त करने की कोशिश कर रहे, महिलाओं के बलात्कार और हत्याओं के जिम्मेदार लोगों को संरक्षण देने वाले,महिला विरोधी मोदी सरकार को सबक सिखाने का महिलाओं से आह्वानकिया, महिला नेताओं ने कहा कि रोजी-रोटी, न्याय, और विकास देने की जगह मोदी की सरकार अक्षत भभूत बटवा रही हैं,
धार्मिक और सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काकर देश की एकता को कमजोर करने का प्रयास कर रही है, इस देश को सभी जाति धर्म और संप्रदाय के लोगों ने अंग्रेजों से लड़कर आजाद कराया, फिर देश के निर्माण में भी इन तमाम समुदाय के लोगों का अहम योगदान रहा, परंतु राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्यारे आरएसएस बीजेपी के लोग जो अंग्रेजों की चमचागिरी कर रहे थे आज भी देश के जनता की एकता को तोड़कर देश को कमजोर करना चाहते हैं, हम महिलाएं फूल नहीं चिंगारी हैं मोदी सरकार को सबक सिखा कर रहेंगे,