Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News :निर्यात और व्यापार बढ़ाने हेतु आगरा में एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का हुआ आयोजन

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद

होटल समोवर, आगरा के ऑडिटोरियम में दिनांक 15.01.2024 को एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार के अन्तर्गत कार्यरत एमएसएमई विकास कार्यालय आगरा द्वारा एमएसएमई इकाईयों के लिए एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार एमएसएमई उत्पादों और सेवाओं के डिजिटल मार्केटिंग पर पीएमएस योजना अन्तर्गत आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री आर. के. राय, आईईडीएस, निदेशक एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली रहे |Agra News :निर्यात और व्यापार बढ़ाने हेतु आगरा में एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का हुआ आयोजन

मुख्य अतिथि ने कहा कि स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने में जेम (Government e -Market Place )पोर्टल का बहुत बड़ा महत्व है। जेम पोर्टल एवं अन्य आॅन लाइन विक्रय पोर्टल की सही ढंग जानकारी नहीं होने के कारण छोटे उद्यमियों का बाजार तक प्रवेश सही ढंग से नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि आज नाश्ता का भी आॅन लाइन विक्रय हो रहा है। इस दौरान सेमिनार में आए लघु उत्पादों से कहा कि आज बहुत अच्छा अवसर है, जब एमएसएमई इकाईयों के बीच जेम (Government e-MarketPlace) पोर्टल के क्षेत्र के कई विशेषज्ञ आए हैं।

डा. आर. के. भारती आईईडीएस, संयुक्त निदेशक एमएसएमई विकास कार्यालय, आगरा ने बताया कि उद्यमी बन्धु अपनी समस्या के समाधान के लिए www.champions.gov.in पर निवारण पा सकते हैं, आज के डिजिटल युग में एमएसएमई का पंजीकरण स्व-घोषणा के आधार पर ऑनलाइन उपलब्ध है | कार्यक्रम संयोजक श्री नैपाल सिंह आईईडीएस, सहा. निदेशक ग्रेड-1 ने बताया कि किस प्रकार से एमएसएमई यूनिट पीएमएस योजना जो एमएसएमई मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही है का लाभ ले सकते हैं।

Agra News :निर्यात और व्यापार बढ़ाने हेतु आगरा में एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का हुआ आयोजन
उन्होने बताया कि वे सभी यूनिट जो उद्यम पंजीकरण करवा चुकी हैं, पीएमएस योजना के तहत विभिन्न शहरों में लगने वाले प्रदर्शनी /मेलों में भाग लेकर खर्चों की प्रतिपूर्ति हमारे कार्यालय में दस्तावेंज जमा करके नियमानुसार प्राप्त कर सकते हैं। एमएसएमई विकास कार्यालय, आगरा के उप निदेशक बी. के. यादव, आईईडीएस ने पीएम विश्वकर्मा योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना पर माननीय प्रधामंत्री जी का विशेष जोर है, वह चाहते है कि देश के सबसे निचले स्तर के कामगार एमएसएमई की योजनाओं के माध्यम से आधुनिक रूप से कार्य कर लाभ लें। संयुक्त आयुक्त उद्योग आगरा श्री अनुज कुमार ने बताया कि उद्यमी बैंकों के माध्यम से ऋण लेकर उद्योग बढ़ा सकते है। उन्होंने बताया कि पीएमईजीपी योजना के तहत 50 लाख तक के लोन पर सब्सिडी दी जाती है। एमएसएमई इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन आगरा से आए अध्यक्ष धर्मेन्द्र सोनी ने बताया कि संगठन सरकार की तरफ से क्या सहयोग चाहते है। एमएसएमई विकास कार्यालय, आगरा के सहा. निदेषक ग्रेड-1 श्री अभिषेक सिंह, आईईडीएस एवं श्री सुशील कुमार सहा. निदेशक ने एमएसएमई मंत्रालय द्वारा चलाई जा रहीं अन्य स्कीमों की जानकारी दी। कार्यक्रम में भीम युवा व्यापार मंडल आगरा के अध्यक्ष प्रदीप कुमार पिप्पल, मुकेश कर्दम, अतुल कर्दम, शेखर पिप्पल, प्रवीन कैन, अमित कुमार, विनोद सोनी, अमीर सिंह इत्यादि मौजूद रहें। इस कार्यक्रम में 125 से अधिक उद्यमियों ने भाग लिया। बी के यादव उप निदेशक नेे तकनीकी सत्र का संचालन किया एवं सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स