संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
आज दिनांक 23.12.23 दिन शनिवार को किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 12वा वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मिग्फ्रे चेयरमैन वी के मित्तल, मिग्फ्रे डायरेक्टर मनीष कुमार मित्तल, विद्यालय को चेयरमैन रीना जालान, विद्यालय को डायरेक्टर डाक्टर स्वाती चंद्रा, मिग्फ्रे कॉर्डिनेटर नूपुर सिंघल, विद्यालय प्रधानाचार्या सुनैना नाथ और अतिथि विशेष के द्वारा सरस्वती मां और मिग्फ्रे संस्थापक स्वर्गीय श्री एन सी मित्तल एवम् श्रीमती मीरा मित्तल के चित्र के समक्ष दिया जलाकर और उन्हें याद करके किया गया। अतिथि विशेष की भूमिका में फादर रंजित टोप्पो (st.conards प्रिंसिपल ), डाक्टर सैमुअल स्टेनली (प्रोफेसर st. जॉन कॉलेज), डाक्टर भूपेंद्र चौहान (चौहान हॉस्पिटल), अनुभव सिंघल (वरिष्ठ नेता बीजेपी), विक्रांत सिंह कुशवाहा(पार्षद)आदि उपस्थित रहें।वार्षिकोत्सव में कक्षा पीजी से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियो ने अतिउत्साहित मन से भाग लिया। कक्षा सात के विद्यार्थियो ने गणेश वंदना पर शिरकत की। विद्यार्थियो ने जंगल बुक, बार्बी गर्ल, इत्ती सी हसी कालबेलिया, ऑल इज वेल, तांडव, फर्स्ट क्लास हे,जलवा जैसे गानों पर शिरकत कर माहौल में ऊर्जा डाल दी।
मिग्फ्रे चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार मित्तल ने बच्चों के इस वार्षिकोत्सव की खूब प्रशंसा की और सबको इसी तरह से आगे बढ़ने का प्रोत्साहन दिया।
मिग्फ्रे डॉयरेक्टर मनीष कुमार मित्तल बच्चों की प्रतिभा देखकर मंत्रमुग्ध हो गए और कहा की ये बच्चे ही देश का उज्वल भविष्य है।

मिग्फ्रे को चेयरमैन श्रीमती रीना जालान ने सभी बच्चो को आशीर्वाद रूप में शील्ड प्रदान की।
मिग्फ्रे को डायरेक्टर डाक्टर स्वाती चंद्रा ने बच्चों की प्रशंसा की और कहा की इतने कम समय में इस तरह की परफॉर्मेंस देना कlबीले तारीफ है
मिग्फ्रे कॉर्डिनेटर श्रीमती नूपुर सिंघल ने सभी को मिग्फ्रे ग्रुप की स्थापना और महत्व समझाया
विद्यालय प्रिंसीपल श्रीमती सुनैना नाथ ने अभिभावकों को वार्षिकोत्सव की थीम परंपरा और जी 20 की जानकारी दी।
वार्षिकोत्सव में बेस्ट टीचर का खिताब प्रिया शर्मा,साक्षी,पुष्पा और वर्षा लेने में सफल रही ।
कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय सुपरवाइजर श्रीमती ममता बघेल द्वारा किया गया
शुभम(डांस टीचर)ने वार्षिकोत्सव में अपना पूर्ण योगदान दिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।
नम्रता और सोनिया की एंकरिंग ने माहौल में जान डाल दी।
कार्यक्रम को विशेष बनाने में सीमा, रश्मि,मीनाक्षी, प्रिया, निशा, पुष्पा, प्रिया अग्रवाल,वर्षा,साधना, प्रिया, खुशबू, यशोदा,कुमकुम,साक्षी, गौरी,दीक्षा सभी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।