ब्यूरो संवाददाता
चित्राहाट/आगरा : जनपद आगरा के चित्राहाट के ग्राम छोटे का पुरा निवासी सौरभ ने बताया कि बीते कल दोपहर अचानक शॉर्ट सर्किट से घर में आग लगा गई जिससे घर में रखा गृहस्थी सारा सामान जल गया आग लगने की घटना के समय घर पर परिजनों में से कोई भी मौजूद नही था नही तो कोई भी बड़ी घटना घट सकती थी। पीड़ित ने बताया कि वह अत्यंत गरीब है मजदूरी करके घर परिवार भरण पोषण करके चलाता है।