Breaking Newsबिहार

Bihar News-वैशालीगढ़ में बन रहे बुद्ध स्तूप एवम सम्पूर्ण परिसर का निरीक्षण कर माननीय मंत्री के द्वारा वहां पर चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली गई

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर ।
वैशाली प्रखंड अंतर्गत वैशाली गढ़ में निर्माणाधीन बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय एवं बुद्ध स्मृति स्तूप सहित उस परिसर में बन रहे अन्य सभी भवनों के प्रगति कार्य का श्री अशोक चौधरी,माननीय मंत्री भवन निर्माण विभाग, बिहार सरकार के द्वारा निरीक्षण किया और एक-एक चीज की जानकारी प्राप्त की गयी।

Bihar News- After inspecting the Buddha Stupa and the entire complex being built in Vaishaligarh, the Honorable Minister took information about the progress of the construction work going on there.
माननीय मंत्री के द्वारा सचिव भवन प्रमंडल विभाग श्री कुमार रवि, जिलाधिकारी वैशाली श्री यशपाल मीणा, भवन निर्माण विभाग के विभागीय अभियंता, कार्यकारी एजेंसी के मुख्य परियोजना निदेशक एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ मुख्य स्तूप, मेडिटेशन सेंटर, गेस्ट हाउस, लाइब्रेरी,विजिटर सेंटर, म्यूजियम, एमपीथिएटर एवं संपूर्ण परिसर की सौंदर्यीकरण के कार्य का निरीक्षण किया गया और एक एक कार्य की जानकारी ली गई।
पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से की गई समीक्षा केBihar News- After inspecting the Buddha Stupa and the entire complex being built in Vaishaligarh, the Honorable Minister took information about the progress of the construction work going on there. दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर के द्वारा बताया गया कि यहां दो शिफ्ट में दिन-रात कार्य कराया जा रहा है।यहाँ पर पत्थर तरासी में पर्याप्त संख्या में कुशल श्रमिक लगे हुए हैं, इनकी चार- चार टीम बनाई गई है।उन्होंने कहा कि स्तूप का बाहर से भी फिनिशिंग का कार्य चल रहा है। स्तुपा के अतिरिक्त अन्य सभी भवन लगभग पूर्ण हो चुके हैं।पूरे परिसर में रिंग रोड तैयार है।कनेक्टिंग पथ भी बना दिया गया है।

Bihar News- After inspecting the Buddha Stupa and the entire complex being built in Vaishaligarh, the Honorable Minister took information about the progress of the construction work going on there.
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यहां सम्पूर्ण निर्माण कार्यों का लगातार अनुश्रवण किया जा रहा है।अब जो भी कार्य बच गए हैं श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर उसे शीघ्र पूरा करा लेने का निर्देश दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स