Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News : जिलाधिकारी प्रयागराज के प्रतिनिधि अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पेंशनर दिवस का आयोजन

रिपोर्ट विजय कुमार

दिनांक 17.12.2023 को शासन के निर्देशानुसार पेंशनर दिवस का आयोजन जिलाधिकारी प्रयागराज के प्रतिनिधि अपर जिलाधिकारी (नगर) श्री मदन कुमार, की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

Prayagraj News: Pensioner's Day organized under the chairmanship of Additional District Magistrate, representative of District Magistrate Prayagraj.कार्यक्रम में आयोजन के समन्यवक मुख्य कोषाधिकारी, श्री प्रत्यूष कुमार वरिष्ठ कोषाधिकारी सिविल लाइंस इन्दिरा भवन श्री तेज बहादुर सिंह एवं कोषाधिकारी श्री नितेश मिश्र, श्रीमती दिव्या श्रीवास्तव तथा श्रीमती नीतू सिंह यादव वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा सहित अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर नगर मजिस्ट्रेट-प्रथम तथा जनपद के कार्यालयाध्यक्ष/ उनके प्रतिनिधि पेंशनर्स संगठन के पदाधिकारी, पेंशनर्स व कोषागार के कर्मचारी उपस्थित रहे। अपने सम्बोधन में मुख्य कोषाधिकारी ने कार्यालयाध्यक्षों के स्तर से लम्बित पेंशन पुनरीक्षण, चिकित्सा प्रतिपूर्ति तथा प्रथम पेंशन भुगतानों के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा, पेंशनर्स एसोशिएशन के सदस्यों द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्यतः चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावों का निस्तारण, कैशलेश चिकित्सा सुविधा का क्रियान्वयन शासन स्तर से कराये जाने, कार्यालय स्तर से 7वे वेतन आयोग के अनुरूप पेंशन पुनरीक्षण, के मुद्दे उठाये गये।

Prayagraj News: Pensioner's Day organized under the chairmanship of Additional District Magistrate, representative of District Magistrate Prayagraj.

 

अपर जिलाधिकारी (नगर), श्री मदन कुमार, ने समस्त कार्यालयाध्यक्षों को पेंशन के प्रकरणों के निस्तारण में संवेदनशीलता एवं पेंशनरों की अन्य मांगों को विधि सम्मत निस्तारण का आश्वासन देते हुए पेंशनर दिवस आयोजन के समय जिन कार्यालयाध्यक्षों/विभागाध्यक्षों या उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति नही पायी गयी उनका स्पष्टीकरण एवं सन्तोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक दिन का वेतन अवरूद्ध किये जाने हेतु निर्देशित करते हुए धन्यवाद ज्ञापन देकर पेंशनर दिवस की बैठक का समापन किया गया ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स