Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News ट्रक एवं बाइक की टक्कर में तीन युवकों की मौत

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया 

बगहा पुलिस जिला अंतर्गत NH 727 गोरखपुर बेतिया मुख्य सड़क पर भीषण सड़क दुर्घटना हुई है। जिसमें बाइक सवार तीन युवकों की मौक़े पर हीं दर्दनाक मौत हो गई है। तीनों नाबालिग युवक मंगलपुर ढाला स्थित ब्रह्मपुर गांव निवासी बताए जा रहे हैं। घटन के बाद परिजनों में चीख पुकार मची है।


शनिवार की देर शाम बगहा के नयागांव स्थित एसएसबी हेडक्वार्टर के समीप हुए सड़क दुर्घटना में तीन नाबालिग युवकों की मौत के बाद कोहराम मच गया। बताया जा रहा है की तीनों युवक ग्लैमर बाइक पर सवार थे और वाल्मीकीनगर की तरफ से बगहा लौट रहे थे तभी सड़क किनारे खड़ी ट्रक में बाइक की जोरदार टक्कर हुई और मौके पर हीं तीनों ने दम तोड दिया।
तीनों युवक की पहचान मंगलपुर ढाला स्थित ब्रह्मपुर गांव निवासी बिट्टू कुमार, कन्हैया कुमार और सुखल राय के रूप में हुई है। सूचना के बाद पटखौली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा। साथ हीं पूरे मामले की जानकारी लेने में जुटी है।

Bihar News Three youths died in collision between truck and bike
बता दें कि पूरे बगहा शहर में गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रकों से जाम की स्थिति बनी हुई है। बगहा एक से लेकर बगहा दो प्रखंड के मदनपुर मोड़ तक शहर के दोनों छोर तक तकरीबन 5 से 10 किमी तक सड़क किनारे गन्ना लदे वाहन खड़े हैं। लिहाजा आशंका जताई जा रही है की साइड लेने या ओवरटेक करने के प्रयास में नियंत्रण खोने के कारण हादसा हुआ होगा। घटना के बाद इलाक़े में चीत्कार कोहराम मचा हुआ है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स