Pratapgarh News : प्रतापगढ़ जिले सांगीपुर के थानाध्यक्ष श्री सतीश कुमार जी और उनकी पूरी टीम का माला पहनाकर स्वागत

संवाददाता रवि राव : प्रतापगढ़ जिले के सांगीपुर के थानाध्यक्ष श्री सतीश कुमार जी और उनकी पूरी टीम के कार्यों को देखकर वहां के लोगो ने माला पहनाकर तिलक लगाकर किया स्वागत ।
प्रतापगढ़ जिले के थानाध्यक्ष सांगीपुर श्री सतीश कुमार जी अपनी टीम के साथ क्षेत्र मे लकडाउन का पालन सरकार के निर्देशानुसार करते करते रहते है l
सूरज कि पहली किरन निकलते ही क्षेत्र मे शक्ति के साथ लकडाउन का पालन कराते हुए l कोरोना से कैसे बचा जाय लोगो को जागरूक भी करते रहते है l
सोसल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए थाने के सभी पुलिसकर्मियों को भी गाइड भी करते रहते है और ये कहते है कि लोगो को बीच मे लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करते रहे ।जिससे लोगों को लगे कि पुलिस हमारी मदद कर रही है l उनका कहना है कि पुलिस से सिर्फ अपराधी डरे, फरियादी नहीं l इंस्पेक्टर सतीश कुमार जी का शक्त आदेश अपनी टीम के लिए है कि सोसल डिस्टेंस का पालन कराते हुए सरकार का के आदेश का पालन कराया जाय l
थाना सांगीपुर के लोगो ने उनका और उनके साथियो का माला पहनाकर तिलक लगा कर स्वागत किया और उनके कार्यों कि सराहना कि लोगों का दिल जीतने का काम किया । सतीश कुमार जी ने क्षेत्र के लोगो का कहना है कि सांगीपुर थाना के पुलिस कि तरह हर पुलिस वालो को होना चाहिए l