Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश
अम्बेडकर नगर न्यूज श्री राम कथा का प्रवचन सुनकर श्रद्धालु हुए भाव विभोर पंडित राकेश महराज
संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकर नगर जिले के थाना जहांगीरगंज अन्तर्गत गांव सुजावलपुर में पंडित राकेश तिवारी महाराज के मुखारविंद से संगीतमयभक्ति साधना एवं राम कथा का कार्यक्रम बहुत ही अच्छा हुआ। श्री तिवारी महाराज की कथा को सुनकर सभी क्षेत्रवासी एव ग्रामीण वासी मंत्र मुक्त हो गए।
महाराज की अमृतमय कथा को सुनकर अपने जीवन को धन्य किया पंडित राकेश तिवारी महाराज के मुखारविंद से राम कथा का विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया। कथाओं को सुनकर सभी भक्तगण भाव विभोर हो गए। और तिवारी महाराज की कथा को दोबारा अपने क्षेत्र में करने का संकल्प लिया।
इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक सर वजीतवर्मा अजय ओझा प्रद्युम्न इंद्रजीत यादव हर्ष वर्मा अभिषेक ओझा सौरभ पटेल विपिन और सहित ग्रामीण आदि लोग मौजूद रहे।