ग्राम पंचायत भीखनपुर तहसील जसवंतनगर जिला इटावा में पंचायत सचिव गुरुप्रसाद ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा प्राथमिक विद्यालय में सेनीटाइजर, मास्क की समुचित व्यवस्था
आशीष कुमार संवाददाता जसवंतनगर इटावा: कोरोना वायरस ( कोविड 19) जैसी वैश्विक महामारी के दृष्टिगत माननीय प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश में 14 अप्रैल 2020 तक संपूर्ण लॉक डाउन की घोषणा की गई। जिसके क्रम में प्रदेश एवं देश के विभिन्न स्थानों से नागरिकों द्वारा अपने घरों की ओर पलायन किया जा रहा है, जिससे उनके संक्रमित होने का खतरा बना हुआ है । उक्त के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा दिए गए निर्देशानुपालन में आप समस्त क्षेत्र में स्थित समस्त प्राथमिक /उच्च प्राथमिक विद्यालयों को अनिवार्य रूप से खुले रहने हेतु सुनिश्चित करें। जिससे यदि कोई व्यक्ति देश प्रदेश के किसी भी स्थान से यात्रा कर कर अपने घर आता है तो वह सर्वप्रथम विद्यालय में ठहरेगा ,ठहरने के पश्चात उसका चिकित्सीय समिति द्वारा परीक्षण किया जाएगा तथा वह व्यक्ति कुछ समय तक ( क्वॉरेंटाइन अवधि) विद्यालय में ही निवास करेगा । उक्त अवधि में संबंधित व्यक्ति के भोजन की व्यवस्था उनके स्वजनों द्वारा की जाएगी। इस दौरान विद्यालय की चाबी ग्राम
पंचायत प्रधान अथवा विद्यालय में कार्यरत शिक्षामित्र के पास रहेगी । उक्त आदेशानुपालन में ग्राम पंचायत भीखनपुर तहसील जसवंतनगर जिला इटावा में पंचायत सचिव गुरुप्रसाद ग्राम पंचायत प्रधान चन्द्र शेखर यादवद्वारा प्राथमिक विद्यालय में यात्रा करके आए लोगों के लिए बेड़ो, सेनीटाइजर, मास्क तथा अन्य समुचित व्यवस्था की गयी।