Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News नगर में हजारी बगीचा के पशु मेला ग्राउंड को कचरागाह बनाना पर्यावरण के लिए खतरनाक:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

नगर निगम महापौर श्रीमती सिकारिया ने शनिवार को शहर के हजारी बगीचा स्थित पशु मेला ग्राउंड को नगर निगम का कचरागाह बनाने को पूरे शहरी क्षेत्र के पर्यावरण संरक्षा के लिए खतरनाक बताया।

Bihar News: Converting the cattle fair ground of Hazari Bagicha into a garbage dump in the city is dangerous for the environment: Garima.नगर आयुक्त शंभू कुमार, सिटी मैनेजर अरविंद कुमार एवं अन्य के साथ शनिवार को मौके पर मुआयना करने पहुंचीं महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने नगर निगम के सघन शहरी क्षेत्र से रोज संग्रहित सैकड़ों टन कचरे का वैज्ञानिक तौर से निपटारे का आदेश दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अपने नगर निगम क्षेत्र का पर्यावरण स्तर अनेकों बार खतरनाक तौर पर चिन्हित किया गया है। इसके लिए बेहद जरूरी और अपरिहार्य है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल व बिहार राज्य पर्यावरण नियंत्रण पर्षद के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। इसको लेकर श्रीमती सिकारिया ने शहर के हजारी बगीचा स्थित पशु मेला ग्राउंड को अविलंब कचरामुक्त बनाने का आदेश दिया। खुद के निरीक्षण में कचरा उठाव भी सुनिश्चित कराया।

Bihar News: Converting the cattle fair ground of Hazari Bagicha into a garbage dump in the city is dangerous for the environment: Garima. महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने सख्त निर्देश दिया कि आगे से हजारी पशु मेला ग्राउंड में निगम का कोई भी कचरा ना गिरे, ताकि संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र के पर्यावरण को सुरक्षित और संतुलित बनाया जा सके।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स