संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/बिदुपुर स्टेशन स्थित बरांटी गांव मे वार्ड नंबर 4मे आज नरसिंग हॉस्पिटल का उद्धघाटन डा0राजेश कुमार द्बारा किया गया।इस नरसिंग हॉस्पिटल मे 24घंटा सेवा करने का संकल्प लिया गया है।
इस नरसिंग हॉस्पिटल मे पटना के डाक्टर मुकेश कुमार सिह,अपनी सेवा देगे।साथ ही प्रसव कराने का भी व्यवस्था है।हर तरह की जांच की भी व्यवस्था मौजूद रहेगे।और महिला डाक्टर भी अपनी सेवा देगी।इस नरसिंग हॉस्पिटल का व्यवस्थापक राजेश कुमार है।मरीज का हर सुविधा प्रदान किया जाएगा।यहाँ पर नरसिंग हॉस्पिटल खोलने का मुख्य मकसद था कि यहां से हाजीपुर शहर 12 किलोमीटर की दूरी है।जिससे आम जनता को इलाज कराने मे ज्यादा से ज्यादा सहुलियत हो सके।और अच्छे चिकित्सक यहा पर आयेगे।हर बिमारी का इलाज यहा पर किया जाएगा।
मरीज को भर्ती करने का भी बेड,एवं आक्सीजन और ऐम्बुलेंस का भी व्यवस्था किया गया है।यहाँ पर इमरजेंसी सेवा भी उपलब्ध रहेगा।और प्रसव एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ की भी व्यवस्था है।इस उद्धघाटन मे हर गांव के लोग उपस्थित हूए।