Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज : P•&P•इन्टर प्राइजेज फैक्ट्री का आलापुर सपा विधायक त्रिभुवन दत्त ने फीता काटकर किया उद्घाटन

संवाददाता पंकज कुमार

अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र का भ्रमण कर अनेकों कार्यक्रम में हुए शामिल आलापुर मौजूद विधायक। आपको बता दें कि ग्राम सभा चाडीपुर कलां (परतूपुर) में P•&P•इन्टर प्राइजेज फैक्ट्री का उद्घाटन। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व सांसद एवं आलापुर सपा विधायक त्रिभुवन दत्त ने फीता काट कर किया उद्घाटन।

अम्बेडकर नगर न्यूज : P•&P•इन्टर प्राइजेज फैक्ट्री का आलापुर सपा विधायक त्रिभुवन दत्त ने फीता काटकर किया उद्घाटन

श्री दत्त का सपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला से स्वागत किया। उसके बाद सपा विधायक त्रिभुवन दत्त ने सिंघल पट्टी बाजार में नाटे यादव पेड़ा वाले की दुकान पर कार्यकर्ता ओ से मुलाकात किए ।सपा पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर पूछा हाल-चाल। वहीं आगामी 2024 चुनाव के बारे में पार्टी के कार्यकर्ताओं से विधायक श्री दत्त ने चर्चा किया।

अम्बेडकर नगर न्यूज : P•&P•इन्टर प्राइजेज फैक्ट्री का आलापुर सपा विधायक त्रिभुवन दत्त ने फीता काटकर किया उद्घाटन

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र यादव अजय एडवोकेट सपा नेता राजेंद्र प्रसाद दाढ़ी कृष्ण कुमार पाण्डेय मानिकचंद्र यादव आशाराम त्यागी अखिलेश यादव पपलू प्रधान अजित कुमार मुकेश यादव पतिराम गौतम राजेश कुमार अच्छेलाल पूर्व प्रधान मायाराम रिंकू पांडेय फूलचंद गौतम जितेन्द्र कुमार बांकेलाल गौतम शहलाद गौतम लालचंद गौतम राम अशीष गौतम नग्गे तिवारी कन्हैयालाल बच्चू लाल सोनकर सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स