Bihar News–खनन विभाग QRT पुलिस बल क साथ करवाई मे, अवैध बालु लोड 3 ट्रक, 1 ट्रेक्टर जब्त

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार
वैशाली/हाजीपुर।ज़िला पदाधिकारी & पुलिस अधीक्षक के निर्देशअनुसार जिले मे बालु के अवैध खनन & परिवहन के विरुद्ध करवाई जारी है
रविवार की रात & सोमवार की अहले सुबह खनन विभाग के खान निरीक्षक, सुश्री प्रिया कुमारी के दवारा QRT पुलिस & सैप बल के साथ लघुखनिज के अवैध खनन & परिवहन की रोकथाम हेतु व्यापक रूप से छापामारी की गई जिसमे 02 बालु लोड ट्रक को जब्त कर सदर थाना मे लगाया गया है।
वहीँ दूसरी तरफ पुरानी गंडक पुल से एक ओवरलोड ट्रेक्टर को जब्त कर नगर थाना को सुपुर्द किया गया न्यू गंडक पुल पर छापामारी के क्रम मे एक उजला बालु ओवरलोड ट्रक नि स. BR01GL9144 को नगर थाना ले जाने क क्रम मे काले रंग के अज्ञात स्कार्पियो & Grey रंग के आल्टो कार से वाहन मालिक & कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा छपामारी दल पर जान लेवा हमला किया जिससे पुलिस बल, गृह रक्षक चालक को चोट लगी & हथियार छीनने का प्रयास किया! खनन की गाड़ी को वी छती पहुंचाई गई है ।
नगर थाना मे प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है!