Breaking Newsबिहार
Bihar News-आगामी पर्व त्यौहार को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार
वैशाली/हाजीपुर
जिलाधिकारी यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक रवि रंजन कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के पदाधिकारीगण के द्वारा एरिया डोमिनेशन के तहत हाजीपुर शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया।

कलेक्ट्रेट से निकलने के पश्चात नखास चौक, मस्जिद चौक, चौहट्टा, मीनापुर, आरएन कॉलेज, होते हुए पासवान चौक, गांधी आश्रम ,अनवरपुर चौक, अंजानपीर और सीता चौक होते हुए पूरी प्रशासनिक टीम गांधी चौक तज फ्लैगमार्च की।



