Breaking Newsबिहार

Bihar News–भाकपा माले के भगवानपुर प्रखंड के मझौली पार्टी ब्रांच की बैठक बल्ली राय और बिंदा पासवान अध्यक्षता में संपन्न हुई

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार

वैशाली।हाजीपुर। बैठक में एनायतपुर प्रबोधी गांव के 18 वर्षीय युवक रामजीत कुमार की हत्या को आत्महत्या बताने की कोशिश का निंदा करते हुए, बताया गया कि 13 जून की रात्रि रामजीत कुमार को फोन करके किसी ने बुलाया, जिस ने बुलाया वही व्यक्ति दूसरे दिन सूचना दिया कि रामजीत कुमार आत्महत्या कर लिया है, जिस फंदे से रामजीत कुमार झूलता हुआ पाया गया उसकी ऊंचाई उसके लंबाई से भी कम थी, बगल के गाछी में खून के धब्बे और रामजीत का कपड़ा भी बरामद हुआ था, जिसे पुलिस ने प्रदर्श के लिए नहीं रखा, स्थानीय चौकीदार ने उठाकर उस कपड़े को मृतक की मां
सुधा देवी को दिया जो आज भी सुरक्षित है,

Bihar News--भाकपा माले के भगवानपुर प्रखंड के मझौली पार्टी ब्रांच की बैठक बल्ली राय और बिंदा पासवान अध्यक्षता में संपन्न हुईभाकपा माले ने रामजीत कुमार के आत्महत्या के मुकदमे को हत्या के मुकदमा में बदलकर जांच करने की मांग वैशाली पुलिस प्रशासन से की है, भाकपा माले की एक टीम आज मृतक के परिजन से मुलाकात के बाद,घटनास्थल पर परिस्थिति जन्य साक्ष्यों का भी अवलोकन करने के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचा की रामजीत कुमार की हत्या हुई है जिसे आत्महत्या साबित करने की कुत्सित कोशिश की जा रही है,

Bihar News--भाकपा माले के भगवानपुर प्रखंड के मझौली पार्टी ब्रांच की बैठक बल्ली राय और बिंदा पासवान अध्यक्षता में संपन्न हुईभाकपा माले की टीम में जिला प्रभारी विशेश्वर प्रसाद यादव, जिला कमेटी सदस्य रामबाबू भगत, किसान नेता रामपारस भारती, बिंदा पासवान, बल्ली राय, देवरिया देवी, पुकारी देवी, कृष्णा देवी, राधिका
देवी, कुमरिया देवी, शारदा देवी,, आदि शामिल थे,

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स