संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जनपद के थाना राजेसुल्तानपुर अन्तर्गत ग्राम चांडीपुर कला निवासी सब्बुल 70 वर्ष पुत्र नूर मोहम्मद को उसके सगे भतीजे ताज मोहम्मद पुत्र रब्बुल ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दिया। जमीनी विवाद को लेकर हुई घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद भारी पुलिस फोर्स गांव में पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई है।

थाना अध्यक्ष बेचू सिंह यादव और क्षेत्राधिकारी राम बहादुर सिंह मौके पर घटना के बाद स्थिती को सामान्य करने में लगे हुए हैं।इस विषय में क्षेत्राधिकारी राम बहादुर सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि आरोपी ताज मोहम्मद को गिरफ्तार करने के प्रयास किया जा रहा है।शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मौके पर स्थिति सामान्य है। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।