Ayushmann Khurrana's father Jyotishacharya P Khurrana passed away in Mohali
ब्यूरो संवाददाता: मनोज कुमार राजौरिया
आयुष्मान खुराना के पिता व ज्योतिषाचार्य पी खुराना का मोहाली में निधन हो गया। इस बात की पुष्टि अभिनेता ने एक आधिकारिक वक्तव्य जारी कर की है। पी खुराना आयुष्मान खुराना के अलावा अपारशक्ति खुराना के भी पिता थे। उनका निधन शुक्रवार को हुआ है।
आयुष्मान खुराना के परिवार की ओर से जारी आधिकारिक वक्तव्य में लिखा है, “हम भारी मन से इस बात की सूचना दे रहे हैं कि आयुष्मान और अपारशक्ति खुराना के पिता व ज्योतिषाचार्य पी खुराना का मोहाली में आज सुबह 10:30 बजे निधन हो गया।
वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। हम सभी आपकी प्रार्थनाओं अभिभूत हैं और आपने हमारे व्यक्तिगत क्षति में जो साथ दिया है। इसके लिए हम आपके आभारी है।”