संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जनपद के तहसील आलापुर क्षेत्र में नगर पंचायत निकाय चुनाव को आलापुर उपजिलाधिकारी सौरभ शुक्ला ने बताया कि चुनाव व मतगणना निष्पक्ष सम्पन्न हुआ।
अध्यक्ष पद की उम्मीदवार व निर्दल प्रत्याशी विनोद प्रजापति कुल मत 3108 मत पाकर विजय प्राप्त किया।अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बसपा प्रत्याशी कमलेश निषाद को कुल मत 1912 मत मिला। निर्दल प्रत्याशी विनोद प्रजापति ने बताया कि हम अपने पक्ष बने मौहल को देखते हुए निर्दल चुनाव लड़ने का फैसला लिया विजय प्राप्त किया। सभीवार्डों सभासद निर्वाचित हुए वार्ड नंबर 1 अम्बेडकर नगर से इसरावती वार्ड नंबर 2 मोदी नगर से अशोक वार्ड नंबर 3 आजाद नगर से चन्द्रकेश,वार्ड नंबर 4 अटल नगर से सरोज मौर्या वार्ड नंबर 5 तिलक नगर से सरायाना बानो वार्ड नंबर 6 कृष्णा नगर से शिवशंकर वार्ड नंबर 7 लोहिया नगर से चन्द्र कला वार्ड नंबर 8 पं दीनदयाल उपाध्याय नगर से सेवालाल वार्ड नंबर 9 सरदार पटेल से चंपा वार्ड नंबर 10 शास्त्री नगर से विपिन कुमार वार्ड नंबर 11 एपी जे अब्दुल कलाम नगर से नोमान वार्ड नंबर 12 बलराम नगर से किरन देवी 13 वार्ड नंबर गांधी नगर से रामकवल 14 वार्ड नंबर वसुधा नगर से रोहित 15 वार्ड नंबर सुभाष नगर से अख्तारुलनिशा को विजयी घोषित हुए।
इस मौके पर आकाश प्रजापति राजू सोनकर महताब अभिजीत सिंह यादव समाजवादी नेता लाल बिहारी निषाद ओम प्रकाश प्रजापति अरुण यादव आकाश प्रजापति दिनेश निषाद दुर्गेश सोनकर आकाश सोनकर खिचड़ू सोनकर तहसील आलापुर तहसीलदार सुनील कुमार नायब तहसीलदार राजकपूर थाना प्रभारी जेपी सिंह सहित पुलिस फोर्स मौके तैनात रही सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।