संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
साथ ही पुलिस ने बलात्कार कांड के मुख्य आरोपी सहित 2 लोगों को धर दबोचा है उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने बताया कि पिछले दिनों साठी थाना के लक्षनौता ग्राम में एक बलात्कार कांड में 6 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था
इस कांड के अभियुक्तों को गिरफ्तार करने हेतु नरकटियागंज एसडीपीओ कुंदन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया था टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर कांड के मुख्य अभियुक्त लक्षनौता मीर टोला निवासी फिरिहाद आलम उर्फ लडन 19 वर्ष पिता शेख भुटेली एवं चांदबरवा निवासी अशरफ आलम 23 वर्ष पिता शेख मुल्तान को गिरफ्तार कर लिया गया टीम में शिकारपुर पुलिस अंचल निरीक्षक मुनीर आलम साठी थाना अध्यक्ष उदय कुमार दरोगा अरविंद कुमार रण विजय कुमार आदि शामिल थे 