Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News : पाकिस्तान करतारपुर साहिब के दर्शन करके आई संगत का भव्य स्वागत

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद

सुखमनी सेवा सभा द्वारा पावन करतारपुर साहिब व अन्य गुरु धामों की यात्रा संपूर्ण करके आई संगत का गुरुद्वारा शाहगंज में भव्य स्वागत किया गया

हर रविवार को होने वाले अमृत मई प्रोग्राम के दौरान सर्वप्रथम सुखमनी साहिब जी के पाठ हुए उपरांत सभा के प्यारे वीर महेंद्र पाल सिंह जी ने अपनी मधुर रचना द्वारा शब्द * जिनके चोले रतड़े प्यारे कंत तिना के पास* भाव जिनके शरीर रूपी चोले प्रभु के नाम में रंगे हुए हैं वह प्रभु परमेश्वर हर पल उनके करीब होता है इस शब्द के उपरांत अन्य शब्दों का गायन किया गया और कार्यक्रम के समापन पर करतारपुर से आई प्यारी संगत का सम्मान किया गया व इस यात्रा के बारे में विस्तार से बताया गया कि गुरु महाराज की कितनी अपार कृपा हुई कि करीब 140 संगत ने गुरु महाराज की पावन धरती के दर्शन किए और झोलियां भर के वापस आए कार्यक्रम की समाप्ति पर गुरु महाराज के अटूट लंगर का वितरण हुआ Agra News : पाकिस्तान करतारपुर साहिब के दर्शन करके आई संगत का भव्य स्वागत

 

जिससे सर्व धर्म के लोगों ने एक साथ बैठकर ग्रहण किया कार्यक्रम में गुरमीत सिंह सेठी रिंकू गुलाटी ,हरपाल सिंह ,देवेंद्र पाल सिंह बॉबी आनंद, सेवक श्याम भोजवानी, गुरदीप लूथरा, व अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रहे। यह विशाल जत्था सुखमनी सेवा सभा के बैनर तले वीर महेंद्र पाल सिंह व गुरमीत सिंह सेठी के निर्देशन में गया था

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स