आशीष कुमार
इटावा: रोगों से बचाव के प्रति तथा स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से 07 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। मानसिक, शारीरिक तथा सामाजिक रूप से स्वस्थ्य रहना ही मानव स्वास्थ्य की परिभाषा है। मानसिक बिमारी से बहुत से लोग ग्रसित हो रहे है। आज की व्यस्थता और तनावग्रस्त जिंदगी में मनुष्य अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पा रहा है।

इस शिविर में सीएचसी से डॉ. शांतनू , ने लोगो को नशे न करने को लेकर बात कही और इससे कैंसर जैसी हानिकारक बिमारियां होती हैं ,और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम द्वारा उनके कानूनी अधिकारों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। पैरा लीगल वैलेंटियर राम सुंदर ने लोगों को स्वास्थ्य की देखभाल संबंधी जानकारी देने के साथ-साथ लोगों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति भी जागरूक किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नायाब तहसीलदार ने बताया कि हम सभी अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं, लेकिन अपने स्वास्थ्य को गंभीरता से नहीं लेते है। हम सभी को स्वास्थ्य के प्रति सख्ती बरतने की जरूरत है। स्वच्छ भोजन, स्वच्छ हवा, स्वच्छ पानी तथा स्वच्छता का ध्यान रखने पर हम खतरनाक बीमारियों से खुद को बचा पाएंगे। पेरा लीगल वालंटियर ऋषभ पाठक ने बताया कि लोगों में आजकल मोटापा बहुत तेजी से बढ रहा है।

आधुनिक समय में हमें तेजी से और रेडिमेड सब कुछ चाहिए । हम हर तरह के फास्ट फूड के आदी हो गए हैं । इस दौरान रीडर अनुराधा कनौजिया , पीएलवी लालमन ,राजेंद्र यादव, नीरज शाक्य , अंजू यादव ,आशा कार्यकर्ती , आदि उपस्थित रहे ,