ब्यूरो संवाददाता
इटावा: बर्खास्त डाककर्मी बीएसएनएल के टावर पर चढ़कर तीन घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा किया। केवल अंडरवियर पहनकर टावर पर चढ़े कर्मचारी ने अपनी बहाली की मांग की है। पुलिस अफसरों ने उसे समाझने का प्रयास किया लेकिन वह शाम 7 बजे तक टावर पर ही चढ़ा है। दरअसल डाककर्मी पर गबन के आरोप में एक साल पहले बर्खास्त कर दिया गया था।

ये मामला शास्त्री चौराहे के पास स्थित बीएसएनएल कार्यालय का है। डाक विभाग में कुकावली उप डाकघर में ग्रामीण डाक सेवक के पद पर काम करने वाले सत्येंद्र धाकरे को एक साल पहले गबन के आरोप में बर्खास्त किया गया था। इससे क्षुब्ध होकर वह शनिवार की शाम करीब चार बजे मुख्य डाक घर के पास स्थित बीएसएनएल आफिस में घुसकर वहां लगे टावर पर चढ़ गया। टावर पर उसको चढ़ते देखकर लोगों की भीड़ एकत्र हो गयी।

जानकारी पर सीओ सिटी अमित कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और उसको समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नौकरी बहाल करने के आश्वासन पर ही उतरने को तैयार है। डाक अधीक्षक चंद्रशेखर ने बताया कि उनको जानकारी नही है कि कौन टावर पर चढ़ा है, उनको सत्येंद्र धाकरे के बर्खास्त होने की भी जानकारी नही है।