संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
नगर के कालीबाग ओपी क्षेत्र अंतर्गत बुलाकी सिंह चौक के पास सेहत दवाखाना के मालिक जमील अख्तर के पुत्र बुलबुल को अज्ञात अपराधियों ने उस समय सरेआम बीच रोड पर सुबह करीब 10 बजे में सिर में गोली मारकर हत्या कर दी ,जब वह अपनी मोटर साईकिल से जारहा था और अपराधी मौके से पैदल ही भाग निकले ।
गोली लगने के बाद बुलबुल की मौके पर ही मौत हो गई। बुलबुल लिबर्टी सिनेमा के पास का रहने वाला था, जो कि ठेकेदारी और बालू खनन के टेंडर का भी कार्य करता था। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर कई थानों की पुलिस पहुंच कर शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच बेतिया भेज दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ नगर के बोला बाबू चौक पर घंटों रोड जाम कर अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने और एसपी को घटना स्थल पर बुलाने की मांग करने लगे । बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के पहुंचने और लोगों को काफी समझाने बुझाने के बाद जाम को हटाया जा सका। इस घटना को लेकर नगर में दहशत का माहौल है ।
ज्ञातव्य है कि गत 2 दिसंबर की रात काली बाग ओपी क्षेत्र के जमादार टोला स्थित अज्ञात अपराधियों ने सूरज बैठा नामक एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दिया था जिसका आज तक उद्भेदन नहीं हो सका।