Etawah News: उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन कार्य वहिष्कार संघर्ष तीसरे दिन भी रहा जारी

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय आवाहन पर तीसरे दिन में मूल्यांकन कार्य बहिष्कार जारी रहा प्रांतीय संयोजक संरक्षण समिति श्रीनारायण दुबे, प्रांतीय मंत्री अरुण कुमार दुबे, जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह चौहान एवं जिला मंत्री मनोज कुमार त्रिपाठी सहित अन्य नेताओं ने इटावा के चारों मूल्यांकन केंद्रों पर शिक्षकों से संपर्क किया और पुरानी पेंशन बहाली के लिए मूल्यांकन कार्य में लगे वित्तविहीन एवं राजकीय उप प्रधान परीक्षाओं से संपर्क कर उनका सहयोग मांगा।
शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के संयोजक राजकुमार वर्मा, वित्तविहीन की शिक्षिका रेनू यादव, व्यवसायिक शिक्षा के गौरव यादव, राजकीय की अपर्णा सिंह सहित अन्य शिक्षक इस बहिष्कार में सम्मिलित रहे । प्रांतीय संरक्षक व शिक्षक नेता राज बहादुर सिंह चंदेल, प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह, महामंत्री रामबाबू शास्त्री, आकाश अग्रवाल एवं लाल बिहारी यादव आदि शिक्षक नेताओ के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में यह बहिष्कार जारी है।
पुरानी पेंशन बहाली एवं अन्य शिक्षकों की मुख्य मांगो के समर्थन में जैसे वित्तविहीन साथियों की सेवा नियमावली बनाना,राज्य कर्मियों की तरह माध्यमिक शिक्षकों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना, 2018 से अद्यतन यात्रा भत्ता सहित अन्य लंबित बिलों के भुगतान कराए जाने एवं सीबीएसई के सामान बोर्ड पारिश्रमिक एवं मूल्यांकन की दरें निर्धारित किए जाने जैसी अन्य शिक्षकों की मांगों को जब तक पूरा नहीं किया जाएगा तब तक यह मूल्यांकन बहिष्कार जारी रहेगा।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में पूर्व जिला मंत्री तरुण तिवारी, सुमित नारायण, इरशाद अहमद, मनोज कुमार सिंह भदौरिया के नेतृत्व में बहिष्कार जारी रहा जबकि राजकीय इंटर कॉलेज मे विनय पटेल, अनिल सिंह, योगेश प्रताप सिंह, सुनीता साहू, मंजू दुबे, पूजा, विजय पटेल, राजीव दुबे, संदीप शुक्ला के निर्देशन में वहिष्कार जारी रहा। सनातन धर्म इंटर कॉलेज में विनय वर्मा, अरुण कुमार दुबे, संजय वर्मा एवं इस्लामिया इंटर कॉलेज में पंकज कुमार, राजेश कुमार, रामनरेश सिंह सहित अन्य अनेको शिक्षक साथियों की उपस्थिति में बहिष्कार आंदोलन चलाया गया।