शहर कांग्रेस कमेटी नेतृत्व में एलआईसी कार्यालय धौलपुर हाउस पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
आगरा समाचार । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश काग्रेस कमेटी के आव्हान पर शहर कांग्रेस कमेटी आगरा के अंतर्गत के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय धरना भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय धौलपुर हाउस आगरा पर दिया गया।
शहर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चिल्लू ने कहां की लगातार देश की सरकार एल आईसी एवं सरकारी विभागों को प्राइवेट कंपनियों के हाथों बेच रही है लगातार अंबानी अदानी तमाम 15 उद्योगपतियों कोफायदा देने का काम कर रही है।इससे आम जनमानस का बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है ।
जिसमें मुख्य रुप से पीसीसी सदस्य राम टंडन, प्रदेश प्रवक्ता अनिल शर्मा, पीसीसी सदस्य एवं जिला प्रवक्ता अनुज शिवहरे रत्ना शर्मा, सचिन चौधरी मधुरिमा शर्मा शिल्पा दिक्षित
कृष्णा तिवारी गीता सिंह, पूर्व पार्षद अहमद हसन मोहसिन काजी अदनान कुरैशी, कपिल गौतम धर्मेंद्र शर्मा पारो शर्मा, राजीव गुप्ता ,सोनू सक्सेना, रमेश पहलवान, पीसी नरवार ,विष्णु दत्त शर्मा ,याकूब शेख आदि लोग उपस्थित रहे ।