Bihar News उर्वरक प्राप्ति तथा विभिन्न योजनाओं के लाभ लेने में किसानों को नहीं हो परेशानी, इसका रखें विशेष ध्यान : जिलाधिकारी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
जिले के किसानों को ससमय एवं निर्धारित मूल्य पर उर्वरक आदि उपलब्ध हो सके, इसके लिए जिला प्रशासन जीरो टॉलरेंस नीति के तहत हर संभव प्रयास कर रहा है। इसके साथ ही उर्वरक के थोक एवं खुदरा व्यवसायियों की समस्याओं के निराकरण की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। इसी के निमित जिलाधिकारी, कुंदन कुमार द्वारा उर्वरक की उपलब्धता, आवश्यकता तथा वितरण कार्य की समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी ने कहा कि खुदरा उर्वरक विक्रेताओं द्वारा जिला प्रशासन को यह जानकारी दी गयी है कि थोक उर्वरक विक्रेता निर्धारित दर से ज्यादा राशि ले रहे हैं, यूरिया के साथ अन्य कीटनाशक आदि बेवजह दे रहे हैं, कंपनी द्वारा एफओार पेय नहीं किया जा रहा है तथा पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि यह बेहद ही गंभीर मामला है। इस मामले की गंभीरता से जांच करायी जाय तथा संबंधित के विरूद्ध नियमानुकूल कार्रवाई की जाय।
जिलाधिकारी द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया कि किसानों को हर हाल में निर्धारित मूल्य पर उर्वरक आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। किसी भी सूरत में कालाबाजारी नहीं होने पाएं, इसका विशेष ध्यान रखा जाय। कालाबाजारी करने वाले व्यक्तियों, दुकानों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध नियमानुकूल कार्रवाई की जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि उर्वरक दुकानों/प्रतिष्ठानों की नियमित रूप से जांच करायी जाय। उर्वरक वितरण व्यवस्था की सतत निगरानी अतिआवश्यक है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही, कोताही एवं शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों, कर्मियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।
उन्होंने कहा कि किसानों को उर्वरक आदि का क्रय करने तथा विभिन्न लाभकारी योजनाओं से आच्छादन में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाय। किसानों के कल्याण एवं उत्थान के लिए सरकार एवं जिला प्रशासन सदैव तत्पर है।
नैनो यूरिया की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि यह अत्यंत ही लाभकारी यूरिया है। काफी कम कीमत में उपलब्ध नैनो यूरिया के प्रयोग से किसानों की आर्थिक उन्नति संभव है। नैनों यूरिया के उपयोग के लिए किसानों को जागरूक तथा प्रेरित करें। किसानों के साथ बैठक करें तथा नैनो यूरिया के फायदों से अवगत करायें।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, अनिल राय सहित जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।