संवाददाता आलापुर अम्बेडकर नगर
अम्बेडकरनगर जिले तहसील आलापुर क्षेत्र निकट थाना राजेसुल्तानपुर अंतर्गत गढ़वल बाजार निवासी प्रमोद तिवारी पुत्र स्वर्गीय कुलभूषण तिवारी एवं कुछ ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया गया। आपको बता दें कि गांव निवासी प्रवेश पाण्डेय उर्फ डब्लू पाण्डेय ने उनके एक एकड़ से ज्यादा खेत में दवा का छिड़काव कर दिए जिससे हमारी खेत की फसल पूर्ण रूप से बर्बाद हो गई। 
प्रमोद तिवारी ने बताया कि पूरा मामला यह है। कि हमारे और प्रवेश पाण्डेय उर्फ डब्लू के बीच पिछले कुछ वर्षो से जमीनी विवाद चल रहा था जिसमें उपजिलाधिकारी द्वारा स्थगन आदेश जारी कर दिया गया था बावजूद उसके हमने एसडीएम से परमीशन लेकर जुताई बुआई करवाया था। फसल आधी तैयारी के कगार पर थी जिस पर प्रवेश पाण्डेय उर्फ डब्लू पाण्डेय द्वारा उक्त खेत में लगी फसल में दवा का छिड़काव कर दिया गया। जिससे फसल पूर्ण रूप से नष्ट हो गयी हमारे साथ हमारे गांव वालों का कहना है कि इस किए गए कुकृत्य पर खेद है। वह चाहे किसी के भी द्वारा किया गया हो वहीं सेमरा गांव निवासी युवा भाजपा नेता जितेन्द्र मोहन मिश्र ने कहा कि जब हम इस मामले में अपने जिले के शीर्ष नेता को जानकारी देना चाहें। तो उन्होंने मीटिंग में रहने का बहाना करके फोन काट दिए जिससे हम पीड़ित की मदद अपने माध्यम से नहीं कर सके लेकिन हमें विश्वास है। कि हमारी पुलिस और प्रशासन पूर्ण रूप से पीड़ित की मदद करेगा हम और हमारे गांव के लोग पीड़ित की पूर्ण रूप से सहायता करेंगे ।
इस प्रकरण में जब द्वितीय पक्ष के प्रवेश पाण्डेय उर्फ डब्लू से बात चीत की गई तो उन्होंने बताया कि हमें किसी के खेत में दवा छिड़कने से क्या लाभ होगा और अपने मदद के लिए हम पहले से ही उक्त खेत पर स्थगन ले चुके हैं। अपनी रक्षा हेतु हम बार बार डायल 112 नंबर पुलिस की सहायता लेते हैं यह सब हमारे खिलाफ साजिश रची जा रही है।उपरोक्त प्रकरण में थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह से ने बताया कि तहरीर मिली है जिसमें प्रवेश पाण्डेय उर्फ डब्लू पाण्डेय के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है जिसमें कार्यवाही प्रचलित है दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।।