संवाददाता (मोहन सिंह) बेतिया
रविवार की रात मे बेतिया का ऐतिहासिक मिनाबाज़ार के बीच मे एक जड़ी बुटी प्रसिद्ध दुकान ( साधु बाबा के जड़ी बूटी दुकान) में भीषण आग लागने से दुकान जल पूरी तरह जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गई ।

दुकान जलने से विभिन्न प्रकार के जड़ी बुटी जल कर नष्ट हो गया साथ ही लाखों लाख रुपए की समान जलने की बात सामने आरही है।

आग की खबर जैसे ही मिली कुछ ही देर मे अग्निसामक की गाड़ी पहुँच कर आग को बुझाया तब तक दुकान मे लगी आग भयंकर रूप ले चुकी थी । आग की खबर सुन मिनाबाजार के अधिकतर दुकान वाले पहुँच कर अपनी दुकानों की सुरक्षा मे लगे थे।