अम्बेडकर नगर न्यूज : शिक्षा से समाज का होता है चहुंमुखी विकास

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले आर्थिक रूप से पिछड़े छात्र-छात्राओं को सिंघलपट्टी बाजार में समाजसेवी रामकेश मौर्य द्वारा जनरल नॉलेज। एवं प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित पुस्तक वितरित की गयी।
आपको बता दें कि इस मौके पर रामकेश मौर्य ने कहा कि शिक्षा किसी देश की रीढ़ होती है शिक्षा से ही समाज का चहुंमुखी विकास होता है । एंड्रॉयड मोबाइल फोन आ जाने की वजह से बहुत सारे लोग किताबों से दूरी बना रहें हैं।बहुत बच्चे आर्थिक समस्या की वजह से शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते है बच्चों के अंदर क्षमता होने के बावजूद भी आर्थिक समस्या की वजह से पढ़ाई नहीं कर पाते हैं आंखें भी गरीब बच्चों को प्रोत्साहन हेतु पुस्तकें दी जायेंगी एवं आर्थिक मदद भी की जायेगी। इस दौरान नौजवान भारत सभा के विन्द्रेश ने कहा कि लोगों के बीच जानबूझकर अंधविश्वास और कर्मकाण्ड परोसा जा रहा है ।ऐसे समय में हमें सामूहिक अध्ययन की टोलियां बनाकर अध्ययन करना चाहिए। उपस्थित 25 लोगों को पुस्तक वितरित की गयी।
इस मौके पर हरिशंकर यादव ,दीन दयाल , रणजीत ,हरिमोहन मौर्य , मित्रसेन, विकास,अंगद,देवा आदि लोग मौजूद रहें।