संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकरनगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र में अनेको गांवो में घुसा नहर का पानी। मगनपुर महिमापुर नहर में पानी छोड़े जाने की वजह से बड़ागांव के आगे नहर की खुदाई न होने से किसानों की फसलें नहर के पानी मे डूबने से रद्द हो रही हैं।नहर की खुदाई बाधित होने से किसानों के खेतों में भरा पानी एवं गरीबों के घर मे घुसा पानी। यह नहर सिर्फ बड़ागांव बाजार तक की खुदाई हुई है उसके आगे आज तक नहर की खुदाई नहीं हुई ।

अब नहर में पानी छोड़े जाने की वजह से तेतरिया हकीमपुर रायपुर बड़ागांव के किसानों की फसलें पानी अवरुद्ध होने की वजह नहर जगह जगह कटकर किसानों की फसलें रद्द कर रही हैं। वही बड़ागांव डिघवा तालाब में नहर का पूरा पानी गिर रहा है जिसकी वजह से आसपास के खेत डूब रहे हैं और फसलें नष्ट हो रही हैं नहर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी चुप्पी साधे हुए हैं ।आखिर इतना बड़ा
किसानों का नुकसान हो रहा है इसका जिम्मेदार कौन होगा वही रायपुर में नहर के किनारे गरीबों के बने घर पानी से डूब रहे हैं ।इस कड़ाके की ठंड को देखते हुए तेतरिया गांव से आगे क्षेत्रीय लोगों ने नहर विभाग के अधिकारियों से पानी अभिलंब रुकवाने का आग्रह किया है।