Ambedkar Nagar News- सपा कार्यकर्ताओं ने बहुत ही धूमधाम से आयोजित किया स्वागत सम्मान समारोह कार्यक्रम

संवाददाता-लालचन्द
अम्बेडकरनगर जिले के विधान सभा क्षेत्र आलापुर के विकास खंड रामनगर के ढोलबजवा बाजार में सपा कार्यकर्ता साथियों ने नव वर्ष के उपलक्ष्य स्वागत सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया|स्वागत सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि आलापुर के लोकप्रिय सपा विधायक एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त रहें।
सपा कार्यकर्ता साथियों ने विधायक त्रिभुवन दत्त का भव्य स्वागत सम्मान किया गया|विधायक त्रिभुवन दत्त ने कहा कि आप सभी लोगों को नव वर्ष की बधाई देता हूं।मुझसे जो भी विकास का कार्य होगा वह करूंगा,ही साथ साथ आप लोगों के सम्मान के लिए जो भी कुर्बानी मुझे देनी पड़े वह कुर्बानी देने के लिए हमेेशा तैयार रहूंगा|आप सभी लोगों को मालूम है कि भाजपा सरकार किसी न किसी बहाने पिछड़ों का आरक्षण समाप्त करना चाहती हैं।भाजपा सरकार,दलितों,पिछड़ों, अल्पसंख्यकों के साथ साथ सभी गरीब वर्गो के लोगों को गुलाम बनाना चाहती हैं।बेरोजगार,नौजवान,मजदूर, किसान हर तबके के लोग परेशान है।आप सभी लोगों से निवेदन करता हूं कि आने समय में सत्ता परिवर्तन कर इस देश व प्रदेश की जालिम सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य करना है जिससे समाजवादी पार्टी की सरकार बन सकें और सभी वर्ग के लोगों का भला हो सकें।
विशिष्ठ अतिथि के रुप में ब्लॉक प्रमुख विकास यादव,सदस्य जिला पंचायत माखन यादव,नि०विधान सभा अध्यक्ष रवींद्र यादव मौजूद रहे|स्वागत सम्मान समारोह का संचालन पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख रामप्यारे निषाद ने किया|इस अवसर पर सपा नेता रामचंद्र वर्मा,अच्छेलाल मौर्य,अजय गौतम एडवोकेट,ब्लॉक अध्यक्ष राजबहादुर यादव,कृष्णकुमार पांडेय मो०इंतखाब,सत्यराम प्रजापति,अच्छेलाल मौर्य,अजय यादव,सुरेन्द्रनाथ वर्मा,राजेंद्र दाढ़ी,विनोद प्रजापति, बांकेलाल गौतम,शिव प्रसाद निषाद,बच्चूलाल सोनकर,सन्तोष यादव,सुरेंद्र यादव,अमरनाथ निषाद,राम इकबाल यादव,मलखान यादव,कृष्ण,देवेंद्र यादव,कृष्ण कुमार यादव,सेवाराम यादव,यशवंत यादव,रामजीत निषाद,प्रदीप गौतम,अनिल कुमार,श्री गोविंद गौतम,रामनरेश गौतम आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे|