Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज : विकासखण्ड स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

संवाददाता पंकज कुमार

अम्बेडकर नगर जिले में नेहरू युवा केंद्र अंबेडकरनगर के जिलाधिकारी बीनू बोहरा के निर्देशानुसार जहांगीरगंज ब्लॉक में दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता श्रीचितबहाल आदर्श बालिका इंटर कॉलेज पूरनपुर जहाँगीरगंज में आयोजन किया गया।अम्बेडकर नगर न्यूज : विकासखण्ड स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मंडल अध्यक्ष योगेंद्र निषाद व विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ सुषमा सिंह और कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजेसुल्तानपुर ,भाजपा जिला प्राकृतिक खेती संयोजक अंबेडकर नगर व किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष भाजपा कार्यक्रम का संचालन कर रहे ।वीरेंद्र सिंह उर्फ कन्हैया सिंह,सहयोगी एकता सिंह, अर्चना तिवारी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संजय वर्मा,सुशीला राजभर सहित मंच पर उपस्थित रहे ।सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर माला पहना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के बाद मुख्य अतिथि महोदय सहित सभी लोगों का बैच लगाकर माला पहना कर व अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित । मुख्य अतिथि के स्वागत में प्रिया पांडे ने स्वागत गीत भी गाए ।इसके बाद मुख्य अतिथि के द्वारा 200 मीटर महिला रेस में हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की जिसमें प्रथम स्थान वंदना द्वितीय स्थान बीनू तृतीय स्थान रूबी वर्मा रही ।कार्यक्रम की कड़ी में 400 मीटर पुरुष रेस में प्रथम स्थान इंद्रजीत द्वितीय स्थान सौरव महिला लंबी कूद प्रथम स्थान शिवानी द्वितीय स्थान साधना तृतीय स्थान श्रेया वालीबाल में विजेता टीम मदैनिया विजेता टीम एनसीसी टीम रही। क्रम में कबड्डी महिला टीम में भगत सी टीम विजेता उपविजेता टीम नेहरू टीम रही ।अम्बेडकर नगर न्यूज : विकासखण्ड स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

इस कार्यक्रम के तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा सभी विजेता उपविजेता सभी खेल में स्थान प्राप्त करने वाले युवाओं को मेडल टी-शर्ट एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया ।प्रधानाचार्या सुषमा सिंह ने सभी मंचासीन का हार्दिक आभार व्यक्त कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स