संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: कस्बा के भदावर विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 13 नवंबर को आयोजित हुई जूनियर व सीनियर वर्ग सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया गया जिसमें विजेताओं को ट्रॉफी , मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
जानकारी के मुताबिक भदावर विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 13 नवंबर को जूनियर व सीनियर वर्ग में बीवीएम सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया था इसके परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिए गए। जूनियर वर्ग में शिवानी ने प्रथम मयंक कुमार द्वितीय तथा अखिल कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया वहीं सीनियर वर्ग में महक कुमारी प्रथम नंदिनी आर्य व कौशल प्रताप संयुक्त रूप से द्वितीय वर्षा भदौरिया सौरव व हर्षित ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया।
सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि व चांसलर जे एस विश्वविद्यालय शिकोहाबाद डॉ सुरेश यादव ने पुरस्कृत किया।सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता प्रभारी डॉ अनिल कुमार गौतम ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरुस्कृत कर हौसला अफजाई की गयी। कार्यक्रम के अवसर पर डॉक्टर महेंद्र कुमार निगम, डॉ निर्भय सिंह, डॉ शम्स आलम , अभिलाष शर्मा, राहुल शर्मा, राहुल बघेल, रचना चौधरी, डॉ निष्ठा यादव, डॉ राम आसरे, डॉ श्री राम, राजेश गुप्ता,दीपशिखा, मेवालाल, मंसूर अली आदि मौजूद रहे।