अम्बेडकर नगर न्यूज : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई जहांगीरगंज का हुआ चुनाव सम्पन्न

संवाददाता पंकज कुमार अम्बेडकर नगर
अंबेडकरनगर जनपद के तहसील आलापुर क्षेत्र में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई जहांगीरगंज का चुनाव बीआरसी कार्यालय जहांगीरगंज में संपन्न हुआ चुनाव में अध्यक्ष अजय कुमार पांडे मंत्री रामकेवल यादव व कोषाध्यक्ष ब्रह्मदेव तिवारी को निर्विरोध चुना गया ।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने गए अजय कुमार पांडे भाजपा नेता दिनेश कुमार पांडे के भाई हैं वही सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचन में मंत्री और कोषाध्यक्ष का भी चुनाव संपन्न हुआ । इस मौके पर चुनाव पर्यवेक्षक विजयप्रताप व चुनाव अधिकारी संतोष कुमार आर्य मौजूद रहे । बीआरसी कार्यालय जहांगीरगंज के हाल में गहमागहमी के बीच विकासखंड जहांगीरगंज के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।
सर्वसम्मति से अजय कुमार पांडे को ब्लॉक इकाई जहांगीरगंज का निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने पर शिक्षक अखिलेश कुमार सिंह, विजेंद्र कुमार त्रिपाठी, हरिप्रसाद चतुर्वेदी,शिवाकांत, दिलीप, अनिल यादव, सुमित्रा देवी,कन्तराज, पुष्पेंद्र दुबे,सुनील सिंह,सुमन पांडे, गोदावरी देवी, इंदुमती यादव, अशोक कुमार, तिवारी सहित सभी लोगों ने बधाई दिया और मिष्ठान वितरण कर खुशी व्यक्त किया। ब्लॉक जहांगीरगंज के शिक्षकों ने निर्विरोध नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष अजय कुमार पांडे मंत्री रामकेवल यादव कोषाध्यक्ष ब्रह्मदेव तिवारी का माल्यार्पण कर स्वागत किया मौके पर ब्लॉक जहांगीरगंज के समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे ।