संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकरनगर जनपद के तहसील आलापुर क्षेत्र निकट पूर्वी छोर पर नवागत थाना प्रभारी रमाकांत प्रसाद प्रजापति ने संभाला राजेसुल्तानपुर थाने की कमान।
पत्रकारों से बात करते हुए नवागत थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित को हर संभव मदद व उचित न्याय दिलाना ,गरीब असहाय फरियादियों की पारदर्शिता पूर्वक एवं समय पर निष्पक्ष न्याय मिल सके इसके लिए भी प्रयासरत रहेंगे।उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास होगा कि शासन की मंशा के मुताबिक कार्य हो। थाना क्षेत्र मे अपराध मुक्त एवं शांति व्यवस्था कायम रहे और अपराधियों से कड़ाई के साथ निपटा जाएगा।किसी को कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।
इस मौके पर क्षेत्र के संभ्रांत लोग व पत्रकार मौजूद रहे।