संवाददाता-मदनगोपाल
जनपद-अंबेडकरनगर के तहसील-आलापुर अंतर्गत नवसृजित नगर पंचायत- जहांगीरगंज कार्यालय शासन व तहसील/जिला प्रशासन की मंशानुसार अधिशाषी अधिकारी मनोज सिंह जी के कुशल नेतृत्व में विकास खंड-रामनगर के ग्राम-मकरही,धनुकारा व सरफुद्दीनपुर में विगत शुक्रवार से सफाई नायक मोहम्मद सोएब,अरविन्द कुमार,लालचन्द आसुतोष गोस्वामी व विजय कुमार की निगरानी में सफाई मित्र रवि कुमार,प्रमोद,पृथ्वीपाल,राजू, कृष्णा,उदयभान,रामगगन, कमलेश,रामनरायन,दयानंद, सचिन,विजयकुमार,रवि प्रजापति,मुकेश कुमार,करन कुमार,अजय गौतम,संदीप प्रजापति,पवन प्रजापति,शैलेन्द्र, राजेश वर्मा,विजय गौतम,राम अशीष,वीरेंद्र सोनकर,राहूल यादव,महेश कुमार आदि का जत्था जगह-जगह टोली स्वरुप बाढ़ पीड़ितों को राहत व सम्भावित संक्रमण से बचाव की कोशिश में दिन-रात कैम्प लगा कर पूरे क्षेत्र में कमर कस कर लगा हुआ है।
जिसके क्रम में सम्बन्धित कर्मचारियों द्वारा सम्भावित संक्रमण पर शतप्रतिशत अंकुश लगाने हेतु जगह-जगह जल निकासी की व्यवस्था,विभिन्न प्रकार के कीटनाशक पाउडर का छिड़काव व दवाओं का स्प्रे,मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए पूरे क्षेत्र में जगह जगह युद्ध स्तर पर फागिंग की व्यवस्था,बाढ़ राहत शिविर आदि स्थलों पर बाढ़ से पीड़ित आम जनमानस को मिल रही राहत व सहयोग चर्चा का विषय बना हुआ है।
अधिशाषी अधिकारी मनोज सिंह द्वारा वार्ता के दौरान बताया गया कि यह सब कार्य पूरे क्षेत्र में अभी कई दिनों तक लगातार जारी रहेगा।