संवाददाता पंकज कुमार अम्बेडकर
जनपद अम्बेडकरनगर के तहसील आलापुर तहसील में अचानक गश खाकर गिरे लेखपाल की मौत हो गई। लेखपाल की मौत से सहकर्मियों की आंखें नम हो गई।
आपको बता दें कि मामला आलापुर तहसील परिसर से जुड़ा हुआ है।जहां शनिवार को तहसील में कार्यरत लेखपाल नीरेलाल वर्मा निवासी सिरसियां अचानक गश खाकर गिर पड़े।आनन-फानन में मौके पर मौजूद लेखपालों ने वाहन के जरिए नीरेलाल वर्मा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अनुसार जिले में 486लेखपालों की आवश्यकता है जिसके सापेक्ष पूरे जिले में 260 लेखपालों से काम चलाया जा रहा है काम की अधिकता के कारण लेखपालों पर काफी दबाव है जो लेखपालनीरेलाल वर्मा के मौत का कारण भी हो सकती है ।
लेखपाल के निधन पर। इस मौके पर नायब तहसीलदार देवानंद तिवारी,माहे आलम,कृष्णमोहन,राजितराम, रामस्वरूप,विपिन त्रिपाठी,पवन चौधरी,रवींद्र रंजन,विपिन वर्मा,त्रपुरारी नायक, राजेश कुमार,सोनू वर्मा, अभिषेक यादव,अरूण कुमार,दयाशंकर, धीरेंद्र के अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश पांडेय सहित कई अन्य लेखपालों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दुख जताया है।