संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली दुर्गा पूजा एवं विजयदशमी के पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष के द्वारा वैशाली समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कर उपस्थित पदाधिकारियों एवं समिति के सदस्यगण को जरूरी निर्देश दिए गए ।
इस बैठक में जिले के सभी अंचलों से पूजा पंडाल के अध्यक्ष /सचिव एवं समिति के सदस्य गण शामिल हुए थे ।सर्वप्रथम जिलाधिकारी के द्वारा सभी सदस्य गण का स्वागत किया गया और पूर्व के त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी को धन्यवाद दिया गया। इस अवसर पर जिला अधिकारी के द्वारा शांति समिति के उपस्थित सदस्यों से उनके द्वारा की गई तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई और उनसे परामर्श लिया गया और जो भी मांग आयी उस पर जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया गया ।जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार में लोगों का उत्साह अधिक रहेगा और भीड़ भी अधिक रहेगी इसी को ध्यान में रखकर तैयारी की जाए। सतर्कता और सावधानी जरूरी है। समाज में सद्भाव बना रहे इस पर विशेष रूप से चौकस रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वैशाली जिला में लोगों ने गंगा जमुनी तहजीब का अच्छा उदाहरण हमेशा से ही पेश किया है और यही अपेक्षा भी है। जिलाधिकारी ने कहा कि पंडाल थीम आधारित बनाया जाए। अच्छे एवम ब्यवस्थित पंडालों को जिला स्तर पर समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया जाएगा। 
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में नगर निकाय चुनाव चल रहे हैं राजनीतिक स्वार्थ को लेकर शरारती तत्वों द्वारा छोटी-छोटी घटनाओं को साम्प्रदायिक रंग दी जा सकती है। इसलिए छोटी सी घटना पर नजर रखते हुए उस पर त्वरित कार्रवाई की जाए। इसके लिए सूचना तंत्र को मजबूत करने तथा जो कुछ भी पता चले उससे पदाधिकारियों को अवगत कराने का निर्देश दिया गया ।उन्होंने कहा कि संवेदनशील स्थलों पर दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। इस पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में सभी की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है ।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लोग अफवाहों से बचें। सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी ।उन्होंने कहा कि बिना सत्यता पर के व्हाट्सएप ग्रुप पर कोई भी तथ्य फॉरवर्ड नहीं किया जाए ।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला स्तर पर कंट्रोल रूम 06224- 260 220 पर स्थापित किया गया है जिस पर कोई भी सूचना दी जा सकती है। इस बैठक के बाद जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना वार एवं अनुमंडल अनुमंडल वार इस पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर की गई कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ उप विकास आयुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ,प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे