Bihar news अपराधियों में एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से किया घायल

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगी मस्जिद के पास अपराधियों ने सुबह करीब 3:00 बजे एक निजी नर्सिंग होम संचालक के पुत्र शोएब अख्तर उर्फ लक्की को गोली मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया जिसकी गंभीर स्थिति में इलाज हेतु जीएमसीएच बेतिया में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
मौके पर नगर पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है सूत्रों का कहना है कि एक सफेद कार में सवार अपराधियों ने जंगी मस्जिद के पास शोएब अख्तर को देखते ही कार से उतर कर दो अपराधियों द्वारा फायरिंग शुरू कर दिया गया जिसमें शोएब अख्तर को दो गोली लगी है और वहां वहीं गिर पड़ा घायल को लोगों ने उठाकर अस्पताल पहुंचाया सूत्रों के अनुसार अपराधियों द्वारा करीब आधा दर्जन फायर करने की बात बताई जाती है ।
घटना का कारण ज्ञात नहीं हो सका है हालाकि नगर पुलिस द्वारा फोन नहीं उठाए जाने के कारण इस संबंध में कोई भी प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हो सकी है