Bihar news 19-20 को भाकपा-माले का 12 वां जिला सम्मेलन

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
भाकपा-माले का 12 वां जिला सम्मेलन 29-20 सितम्बर 2022 को रामप्रताप पासवान नगर सुकन्या उत्सव भवन हरिवाटिका चौक पर होगी, इसकी जानकारी भाकपा-माले के वरिष्ठ नेता सुनील कुमार राव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया।
आगे उन्होंने कहोगी।
सम्मेलन का मुख्य अतिथि राज्य सचिव कामरेड कुणाल, एवं पूर्व सांसद रामेशवर प्रसाद होगें सम्मेलन के पर्वेक्षक राज्य कमिटी सदस्य प्रकाश कुमार होगें, सम्मेलन में सभी प्रखण्डो से कुल प्रतिनिधि 300 से अधिक होगें, माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा कि भाकपा-माले जिला सम्मेलन में मोदी सरकार द्वारा जारी हिंसा-विभाजन- नफरत- झूठ-सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति को बढ़ावा देने वाली राजनीति का पर्दाफाश करने काम करेगा, इतना ही नहीं मोदी सरकार द्वारा देश में जो एकदलीय शासन व्यवस्था थोप देने, अघोषित आपातकाल, यूपी/गुजरात की तर्ज पर बिहार में भी बुलडोजर राज को स्थापित कर देने के लिए जो साजिश हो रहीं हैं के खिलाफ और संविधान व लोकतंत्र पर भाजपा द्वारा लगातार किए जा रहे हमले के खिलाफ आंदोलन को आगे बढ़ने के लिए संघर्षशील ताकतों को गोलबंदी करने पर बात होगी यह सम्मेलन निश्चित तौर पर बदलाव की राजनीति को एक नई दिशा देगी आगे उन्होंने कहा कि सम्मेलन से पहले नागरिक कन्वेंशन का आयोजन किया गया है जिसमें भारी संख्या में नागरिक समाज की भागीदारी होगी .