संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर जनपद के तहसील आलापुर क्षेत्र विद्युत उपकेंन्द्रों पर कैश काउंटर बंद होने से उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।

इस संबंध में उपभोक्ताओं द्वारा अधिशासी अभियंता को इसकी सूचना दी गई तो उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण केंद्र तेंदुआईकला को निर्देश दिया कि न्योरी उपकेंद्र पर बने विभागीय राजस्व काउंटर को क्रियाशील किया जाए । किंतु समाचार लिखे जाने तक अभी तक काउंटर क्रियाशील नहीं हो सका है जिससे उपभोक्ता अपने ओ टी एस किस्त का भुगतान जमा नही कर पा रहे है । आपको बता दें कि पूर्व में विद्युत सखी द्वारा उपकेंद्र के कैश काउंटर पर राजस्व जमा किया जाता रहा है जो नियम विरुद्ध है ।

विद्युत सखी द्वारा राजस्व जमा करने के पीछे अवधारणा यह थी कि विद्युत सखी गांव-गांव घर-घर जाकर उपभोक्ताओं को प्रेरित कर विद्युत बिल जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराएगी न कि उपकेंद्र पर बने कैश काउंटर पर बैठकर राजस्व जमा करेंगी।