प्रताप सिंह आजाद की रिपोर्ट
थाना मलपुरा पुलिस ने आज दक्षिणी बाईपास कराहरा कट से ख़ल्लुआ घटना पति पत्नी की हत्या के आरोपितों धर्मवीर पुत्र स्व रामभजन उम्र करीब 50 वर्ष व उसके सगे भाई धर्मजीत उम्र 30 वर्ष को जेल भेजा ।
दोनों ही आरोपितों पति व गर्भवती पत्नी को मार कर एक ही चिता पर जलाने के आरोप में वांछित चल रहे थे ।

आपको बता दें कुछ दिन पूर्व 15 अगस्त के दिन थाना मलपुरा के गांव ख़ल्लुआ में जमीनी विवाद को लेकर पति व गर्भवती पत्नी को एक ही चिता पर जलाने का मामला सामने आया था जिस पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने संज्ञान लेते हुए जल्द खुलासे के लिए एक टीम गठित की थी ।
थाना मलपुरा प्रभारी तेजवीर सिंह को सूचना मिली कि धर्मवीर धर्मजीत दोनों भाई कराहरा कट से कहीं जाने की फिराक में है अगर उन्हें समय रहते पकड़ लिया जाए तो ख़ल्लुआ घटना का खुलासा आसानी से हो सकेगा ।
थाना मलपुरा एसओ मय पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुंच गए और उन्होंने दोनों को कब्जे में ले लिया ।
एसओ मलपुरा तेजवीर सिंह ने बताया कि 15 अगस्त को ख़ल्लुआ गांव में हुए दोहरे हत्याकांड में वांछित चल रहे दोनों सगे भाइयों को न्यू दक्षिणी बाईपास कराहरा कट से गिरफ्तार किया है उन पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया है ।