संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
पश्चिम चम्पारण के बेतिया रेलवे स्टेशन के बाहरी प्रांगण में शुक्रवार के सुबह 100 फीट ऊंचे तिरंगे का उद्घाटन पश्चिम चम्पारण के सांसद डॉ संजय जयसवाल ने किया ।
सैकड़ों जिलेवासियों, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रेल डीआरएम, रेल के अन्य अधिकारियों, आरपीएफ जवान, जीआरपी पुलिस एवं अन्य सबंधित अधिकारियों के उपस्थिति में सार्वजनिक रूप से पूरे आन बान शान और सम्मान के साथ तिरंगा का उद्घाटन किया गया। सर्वप्रथम सांसद श्री जयसवाल ने फीता काटा और उसके बाद मशीन के सहारे लोहे की मजबूत तार में लगी तिरंगा को ऊपर की तरफ खींचा जाने लगा। और देखते ही देखते तिरंगा 100 फीट ऊंचा खुले आसमान में फहराने लगा। जिसके पश्चात उपस्थित सभी लोगों के द्वारा राष्ट्र गान गाकर देश की शान तिरंगा झंडा को सम्मान दिया गया। वहीं उपस्थित जवानों ने राष्ट्रीय सलामी देकर देश भक्ति का माहौल बना दिया।
उपस्थित लोगों ने जिले में पहली बार इतने ऊंचे तिरंगे को देखकर गौरवान्वित महसूस किया। और यह चर्चाएं भी हुई कि ऊंचाई को छूता यह तिरंगा आने वाले नए पीढ़ियों में देश के प्रति भक्ति, प्रेम और सम्मान को जागृत करेगा। कार्यक्रम के दरम्यान स्टेशन प्रांगण में वंदे मातरम् और भारत माता की जय का नारा लगता रहा। 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा के सफलता के बाद जहाँ जिलेवासी काफी उत्साहित थे वहीं भारत सरकार के रेलवे मंत्रालय के द्वारा स्थानीय स्टेशन पर तिरंगा लहराने का निर्णय लेकर तिरंगा फहराना सबको तिरंगे व देश के प्रति कृत संकल्पित कर दिया।