Bihar news तिरंगा रैली से पटा रहा पूरा नगर

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर पूरे देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है इसी कड़ी में 14 अगस्त को बेतिया नगर सुबह से ही तिरंगा से पट गया ।
नगर के प्रायः सभी क्षेत्रों से तिरंगा रैली निकली और भारत माता की जय के नारों से पूरा शहर गूंज उठा ।इस दरमियान हाथों में तिरंगा लिए जगह जगह रैलियां निकाली गईं। रैली में बच्चे बूढ़े एवं महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। तिरंगा रैली में शामिल सभी लोग राष्ट्रभक्ति की भावना से काफी उत्साहित दिखे और बेतिया में हर घर तिरंगा कार्यक्रम पूर्णता सफल रहा। इस मौके पर नगर के वार्ड नंबर 9 में भाजपा नेता एवं नगर निगम उप मेयर के भावी प्रत्याशी आनंद सिंह तथा वार्ड के भावी निगम प्रत्याशी मनोज सिंह के नेतृत्व में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया जो पूरे वार्ड क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए नया बाजार चौक पर समाप्त हो गया।
इस रैली में नरेंद्र सिंह, मनीष कुमार सिंह, संदीप कुमार, विजय गुप्ता, अखिलेश कुमार बरनवाल, सुधांशु राज, राहुल कुमार, मुकेश गुप्ता, पिंटू कुमार, टिंकू श्रीवास्तव, धीरज कुमार, सचिन कुमार, गोलू कुमार, रिकी कुमार, मोहित कुमार आदि सैकड़ों लोग शामिल थे।