Prayagraj News :नमामि गंगा में युवाओं की सहभागिता परियोजना के अन्तर्गत दो दिवसीय ग्रामीण प्रशिक्षण संपन्न

रिपोर्ट विजय कुमार
नमामि गंगे में युवाओं की सहभागिता परियोजना के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र प्रयागराज द्वारा 2 दिवसीय ग्रामस्तरीय 50 गंगा दूतो का प्रशिक्षण का समापन कार्यक्रम धर्मावती मानव उत्थान इंटर कॉलेज , लाक्षागृह ,हंडिया, प्रयागराज में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हंडिया के ब्लॉक प्रमुख श्री महेन्द्र सिंह ‘मुन्ना’ मौजूद रहे। उन्होंने में गंगा किनारे से आए हुए युवाओं को स्वेच्छा से जुड़ने और इसमें योगदान देने हेतु प्रशंसा की और कहा कि सबको एकजुट होकर नदी का संरक्षण पर कार्य करना होगा।उन्होंने ने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यों में भरपूर सहयोग देंगे। जिला युवा अधिकारी जागृति पांडेय ने युवाओं को नेहरू युवा केंद्र की विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया ।जिला परियजना अधिकारी एशा सिंह ने सबको इस अभियान से जुड़ कर गंगा स्वच्छता रैली , गंगा आरती, चौपाल आदि के माध्यम से लोगो को जागरूक करने हेतु प्रोत्साहित किया। जल जीवन मिशन से आए विजय कुमार बींद ने ओडीएफ पर चर्चा कर बताया की शौचालय के इस्तेमाल से हमारा स्वास्थ्य एवं वातावरण स्वस्थ रहेगा । और जल प्रबंधन के तरीके पर चर्चा की। पूर्व स्वयं सेवक ने सभी युवाओं को अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। स्पीयर हेड लीडर रोहित ने गंगा गीत के माध्यम से युवाओं को स्वच्छता का संदेश दिया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
सभी प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में स्वयंसेवक पवन , गौरव, रोहित का अहम योगदान रहा।