Bihar news नगर निगम कार्यालय में आरटीपीएस काउंटर की सुविधा का हुआ शुभारंभ
संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
बेतिया नगर निगम कार्यालय में सोमवार को आरटीपीएस काउंटर का शुभारंभ किया गया। काउंटर का ससमारोह पूर्वक उद्घाटन नगर आयुक्त शंभु कुमार व नगर उपायुक्त लक्ष्मण प्रसाद ने फीता काटकर किया।
इससे नगर निगम के अधीन के लोगों को कई तरह की सेवाएं प्राप्त हो सकेगी। आवेदन करने के बाद सेवाओं के लिए निर्धारत समय सीमा के अंदर वे अपने कागजात प्राप्त कर सकेंगे।
नगर आयुक्त शंभु कुमार ने कहा कि काउंटर से शहरवासियों को काफी सुविधा मिलेगी। इस क्रम में आरटीपीएस काउंटर का शुभारंभ पूजा-अर्चना कर फीता काटकर किया गया।
नगर उपायुक्त लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि जाति, आय, निवास के साथ-साथ जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, होल्डिंग आदि के लिए भी लोग सीधे नगर निगम के आरटीपीएस काउंटर पर अपना आवेदन कर सकेंगे।
मौके पर सिटी मिशन प्रबंधक मनीष कुमार, प्रियदर्शी नारायण, प्रधान लिपिक रमण कुमार, संजीव कुमार, साहेब अली समेत
आजीविका मिशन की सीआरपी आदि मौजूद रहीं।