रिपोर्ट विजय कुमार
30 जुलाई 2022को ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज सुभाष नगर प्रयागराज में छात्र संसद ,कन्या भारती शिशु भारती के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मीना श्रीवास्तव जी द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि के के सेल्स के निदेशक श्री अमित कुमार श्रीवास्तव जी, आर०सी० पांडेय जी विद्यालय की व्यवस्थापिका श्रीमती उषा मिश्रा जी बालाजी ज्वेलर्स की व्यवस्थापिका श्यामा जी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया छात्र संसद के भैयाओं को शपथ ग्रहण कराते हुए श्री अमित श्रीवास्तव जी ने अपने शपथ के अनुसार विद्यालय का महत्व एवं देश की रक्षा के लिए निष्पक्ष भैया ओं को जागृत किया बालाजी ज्वेलर्स की निर्देशिका श्यामा जी ने आशीर्वचन देकर उन्हें आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया आर०सी० पांडेय जी ने कहा कि विद्या भारती के विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार का विशेष महत्व होता है जो समाज के लिए अनुसरणीय है नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में अध्यक्ष मानस मिश्रा, उपाध्यक्ष श्वेतांक कृष्णा ,प्रधानमंत्री ओम जयसवाल ,वंदना पाल ,मंत्री यशस्वी श्रीवास्तव ,सेनापति निहाल मिश्रा तथा आर्या मिश्रा ने अपने दायित्व को ईमानदारी से निर्वाहन करने की प्रतिज्ञा ली। बहिन लक्ष्मी एवं दीपांजलि ओझा ने सुंदर भजनों से वातावरण को भावविभोर कर दिया।
प्रधानाचार्य मीना श्रीवास्तव जी ने बताया कि कुछ विशेष कारण से यह विद्यालय उत्तरोत्तर विकास कर रहा है और आज अपने विद्यालय में समाज का बहुमूल्य योगदान प्रेरणा दायी है। शिशुभारती प्रमुख सरिता सिंह तथा कन्या भारती प्रमुख श्रीमती मांडवी तिवारी जीने भी अपना योगदान दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की व्यवस्थापिका जी ने आए हुए अतिथि गणों का आभार ज्ञापित किया।